ताज़ा खबर

CollageMaker_20220404_132635727_copy_600x450

Prabhav India | सरकार हर बच्चे को स्कूल भेजेगी, मनोयोग से पढ़ाएं शिक्षक : राघवेन्द्र प्रताप सिंह , पूर्व विधायक

 

CollageMaker_20220404_132635727_copy_600x450

जीएच कादिर

सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज बीआरसी पर पूर्व विधायक श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने स्कूल चलो अभियान का दीप प्रज्वलन कर और झंडी दिखाकर शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है , सभी शिक्षक मनोयोग से पढ़ाएं और अभिभावक अपने बच्चो को स्कूल नियमित भेजें ।
इसके पूर्व सभी उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री का लाइव उद्बोधन प्रोजेक्टर के माध्यम से सुना । जिसमे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद श्रावस्ती से प्रदेशव्यापी ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत की । इस योजना के तहत हर बच्चे को स्कूल भेजने का संकल्प है । सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगले एक महीने में चलने वाले इस अभियान में घर-घर जाकर दस्तक दीजिए और पूछिए कोई बच्चा ऐसा तो नहीं है जो स्कूल जाने से वंचित रह गया हो । उस बच्चे को स्कूल ले जाना, स्कूल में उसका रजिस्ट्रेशन कराना, उसे यूनिफॉर्म, किताबें, बैग आदि सुविधाएं उपलब्ध कराएं ।

कार्यक्रम में नरेंद्र मणि त्रिपाठी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, मधुसूदन अग्रहरि , दिनेश सिंह, नसीम अहमद, आदित्य कसेरा, मेहबूब मिर्ज़ा, जनार्दन शुक्ला आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india