उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसिद्धार्थनगर
राम भक्तों पर गोली चलाने वाले के बेटे के सपने में आ रहे कृष्ण : स्मृति ईरानी
February 22, 2022 3:16 pm
हाथी, हाथ, साइकिल नहीं कमल पर बैठकर आतीं हैं मां लक्ष्मी-स्मृति ईरानी
राम भक्तों को लाना है, तो तीन मार्च को कमल का बटन दबाना है
मेडिकल कालेज, दो नगर पंचायत, सड़कों का जाल, महापुरूषो की डुमरियागंज प्रतिमा राघवेन्द्र की देन
डॉ० दीपक श्रीवास्तव/ जीएच कादिर की रिपोर्ट
डुमरियागंज, सिद्वार्थनगर ।
भारत सरकार की बाल विकास कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के पथरा बाजार में भाजपा प्रत्याषी राघवेन्द्र प्रताप सिंह के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कहा। डुमरियागंज भाजपा प्रत्याषी के पक्ष में पड़ने वाला हर वोट मेडिकल कालेज की स्थापना, डुमरियागंज को दो नगर पंचायत की सौगात, सड़कां का जाल, डा. अम्बेडकर, स्वामी विवेकानन्द जी, अग्रसेन जी, भगवान परषुराम जी की प्रतिमा की स्थापना को लेकर पड़ेगा। 40 सालां में जो काम सपा, बसपा, कांग्रेस ने नहीं किया, वह काम भाजपा विधायक ने कर दिखाया। उन्होंने कहा कि एक बात और बताना चाहूंगी लक्ष्मी कभी भी हाथी, हाथ, साइकिल पर बैठकर नहीं आती हैं, वह जब भी आती है, कमल के फूल पर बैठकर आती हैं।
उन्हांने कहा कि जो लोग न्यायालय में यह दस्तावेज दिखाते था कि अयोध्या में राम का अस्तित्व ही नहीं है, आज उनके परिवार का वारिस जनेऊ पहनकर मंदिर-मंदिर टहल रहा है।
राम की महिमा देखो जो लोग कार सेवकां पर गोली चलवाएं थे, आज उनके बेटों के सपनों में कृष्ण भगवान आ रहे हैं। भले ही उनके सपने में भगवान कृष्ण आ रहे हैं लेकिन भगवान कृष्ण कहते हैं कि मैं सदैव धर्म के साथ रहता हूं अधर्मियों, भ्रष्टाचारियों के साथ नहीं। आज भी सौ कौरवों पर पांच पांडव भारी हैं।
कार्यक्रम को सांसद जगदिम्बका पाल, विधायक/हिन्दू युवा वाहिनी प्रदेष प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द माधव, पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार कुंवर, नरेन्द्रमणि त्रिपाठी, पंडित लवकुष ओझा, मोनी पाण्डेय, चन्द्रप्रकाष मिश्रा, सुनील पाठक सहित कई लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में भाजपा, हियुवा कार्यकर्ता व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।