ताज़ा खबर

CollageMaker_20220207_075029136_copy_600x450

नवनिर्मित मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

CollageMaker_20220207_075029136_copy_600x450

जीएच कादिर प्रभाव इंडिया

डुमरियागंज के ग्राम बहेरिया में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर होगी माता लक्ष्मी भगवान नारायण के प्रतिमा की स्थापना

कथा प्रवचन का कार्यक्रम भी है आयोजित, 10 फरवरी को भंडारे के साथ होगा समापन

डुमरियागंज।

डुमरियागंज क्षेत्र के बहेरिया में नवनिर्मित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर रविवार को गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 101 महिलाएं व पुरुष सिर पर कलश लेकर जल भरने धनुआडीह स्थित राप्ती तट पर रवाना हुई। जिनके साथ श्रद्धालुओं की भारी संख्या मौजूद रही।
करीब 5 वर्षों से निर्माणाधीन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का कार्य पूर्ण होने के बाद प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसको लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। सुबह करीब 10बजे से ही नवनिर्मित मंदिर पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हुआ। आचार्य पंडित संदीप शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन अर्चन कराया ।जिसके बाद कलश में जल भरने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था बहेरिया गांव से धनुवाडीह के लिए रवाना हुआ। गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु भगवान के जयकारे लगाते हुए पदयात्रा कर राप्ती तट पर पहुंचे। जहां पर विधि विधान से कलश में जल भरा गया। वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर मंदिर में वैदिक मंत्रोचार के बीच कलश स्थापना की गई। मंदिर के पुजारी बाबा विश्वनाथ दास ने बताया कि कथा प्रवचन का भी आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है। कार्यक्रम का शुभारंभ और 10 फरवरी को भंडारे के साथ समापन होगा। शाम को लगातार कथा प्रवचन का कार्यक्रम चलेगा। 10 फरवरी को विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। अयोध्या के धीरेंद्र जी महाराज कथा का रसपान कराएंगे। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे, जिला पंचायत सदस्य अमलावती पांडेय, अभय राम पांडेय, राजन पांडे, वीरेंद्र दुबे, मक्केश्वर नाथ, राम अचल यादव, रामानंद वर्मा, पंकज पांडेय, प्रदीप पांडेय, उजागीर, राजू पांडेय, भुन्लल गुप्ता, हिरेंद्र पांडेय, अमरनाथ पांडेय, महेश शुक्ला, महेश धुरिया रामविलास वर्मा, जमुना गुप्ता, पृथ्वी पाल, जखई गौतम, राहुल वरुण, मुलायम सिंह, गया प्रसाद पांडेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india