गोंडा में एक्सिडेंट होने से हल्लौर निवासी युवक की मौत, परिवार में कोहराम
February 5, 2022 4:01 pm
Prabhav India
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर । तहसील क्षेत्र के हल्लौर निवासी एक युवक की गोंडा के पास मार्ग दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई ।
मृतक का नाम मोअत्तर रज़ा रिज़वी था, जो एक सॉफ्ट वेयर इंजीनियर थे ।
मृतक मोअत्तर हल्लौर के मशहूर के आर रिकॉर्डिंग सेंटर के मालिक खुश्तर रज़ा के पुत्र थे..! यह घटना शनिवार शाम की है ।
आपको बता दें कि मृतक रिज़वी को पिछले दिनों लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने सदस्यता भी दिलवाई थी । ऐक्सिडेंट की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया है । परिवार वाले आनन फानन में गोंडा पहुंच चुके हैं ।