उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
चिंकू यादव एक जनप्रिय सपा नेता हैं, वह भावी विधायक हैं : राईनी
January 9, 2022 2:56 am
प्रभाव इंडिया टीम
डुमरियागंज : सिद्धार्थनगर | समाजवादी पार्टी का पूरे प्रदेश में परचम लहराने जा रहा है । ठीक उसी तरह जनप्रिय नेता, संघर्षशील और आंदोलनकारी नेता रामकुमार यादव उर्फ चिंकू यादव डुमरियागंज के भावी विधायक हैं ।
डुमरियागंज में अल्पसंख्यकों, शोषितों, मजलूमों, पिछड़े, बेरोजगार नौजवानों की आवाज़ बन चुके सपा नेता चिंकू यादव सभी के प्रिय नेता के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है ।
यह बातें युवा सपा नेता अतिकुर्रहमान राईनी ने प्रभाव इण्डिया से एक भेंट में कही । उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों को जन जन पहुंचाने और सरकार के खिलाफ जनहित की लड़ाई हर समय लडने वाले चिंकू यादव क्षेत्र में विशाल जनाधार वाले नेता हैं । इनका सभी धर्म, समुदाय, जाति में बराबर का सम्मान है । क्षैत्र की जनता इनसे आस लगाए है । वह डुमरियागंज के भावी विधायक के रूप में देखे जा रहे हैं ।