उत्तर प्रदेशखेल-गाँवजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
MP जगदंबिका पाल के जन्मदिन पर समर्थकों में खुशी, बांटा कम्बल और मिठाई | Prabhav India
January 2, 2022 5:18 pm
सांसद कार्यालय डुमरियागंज पर जरूरत मंद को कम्बल भेंट करते हुए समर्थक
GH Qadir
Dumariyaganj सांसद जगदंबिका पाल का 71 वां जन्मदिवस समर्थको ने धूमधाम से मनाया।डुमरियागंज कार्यालय पर इस मौके पर केक काटा गया और दो दर्जन से अधिक जरूरतमंदो को कम्बल भेंट किया गया।
जन्मदिवस के मौके पर कार्यालय प्रतिनिधि कमलेश चौरसिया ने कहा कि सांसद जगदंबिका पाल का अब तक का जीवन बहुत ही संघर्ष भरा रहा है। उन्होंने राजनीतिज्ञ सफर में अपना जीवन जनता के लिए समर्पित कर दिया। वह हमेशा सभी के सुख दुख में सदैव खड़े रहते हैं।
जिसका परिणाम है कि वह लगातार तीन बार से डुमरियागंज लोक सभा से सांसद हैं। जन्मदिन अवसर पर हम लोग उनकेे बताए मार्गो पर चलने का संकल्प लेते हुए ईश्वर से उनके दीर्घायु होने की कामना करते है। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजेश द्विवेदी, पवन यादव,संदीप सोनी,वीरू सहानी, कन्हैया पासवान, दुर्गेश आदि मौजूद रहे।