ताज़ा खबर

IMG-20211222-WA0140_copy_600x450

Prabhav India : भाजपा की राजनीति नफ़रत फैलाने और पूंजीवाद की है : राम प्रसाद चौधरी

 

IMG-20211222-WA0140_copy_600x450

Prabhav India

डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के तिगोडवा चौराहे पर चौपाल जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन समाजवादी पार्टी डुमरियागंज के तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने समाज में नफरत और मंहगाई, बेरोजगारी दी है.
मंहगाई पर रोक लगाकर युवाओं को नौकरी से जोड़ना है तो भाजपा को परास्त कर सपा की मजबूत सरकार बनानी होगी। वही इस अवसर पर डुमरियागंज के पूर्व सपा प्रत्याशी राम कुमार उर्फ चिन्कू यादव ने सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुये कि  अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में छात्रों को पढने के लिये निःशुल्क लैपटाप दिया किन्तु भाजपा बेरोजगारी दे रही है।
भाजपा की सरकार में मंहगाई, बेरोजगारी  चरम पर है. किसान, व्यापारी, सरकारी कर्मचारी सभी परेशान हैं।कहा कि कोरोना संकट काल में जब भाजपा के नेता घरों में दुबक गये थे तो उनके साथ समाजवादियों ने घर-घर जाकर लोगों की मदद किया. सहयोग करना समाजवादी ही जानते हैं।
चौपाल में रामकुमार उर्फ चिंकू यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सपा की सदस्यता लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जमील सिद्दीकी प्रमोद यादव मोनू दुबे लव कुश तिवारी दिनेंद्र दत्त उर्फ छोटे यादव तोताराम वर्मा अनिल गौतम रघुनंदन पांडे तिलकराम यादव विजय अग्रहरी शिवपूजन चौहान विनोद तिवारी जगराम यादव जगदीश दास राम बहोर कनौजिया अंगद चौधरी अजय चौधरी परशुराम यादव अजमत उल्लाह अवधेस सिंह अनिल गौतम राजेश चौधरी वाजिद अली मोहम्मद हारून दिलीप चौरसिया ब्रह्मानंद यादव अजय राम यादव बिजय यादव महबूब आलम शकील अहमद चंद्रभान राम उजागिर सोनू पांडे पप्पू पांडेय अजय गुप्ता दिवाकर यादव चिक्कू यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india