ताज़ा खबर

IMG_20211222_175501_copy_600x450

रोज़गार सेवको ने सीएम को संबोधित मांगों का ज्ञापन बीडीओ भनवापुर को सौंपा

IMG_20211222_175501_copy_600x450

Prabhav India

सिद्धार्थनगर ।  बुद्धवार को दिन में लगभग 2 बजे भनवापुर ब्लाक परिसर में रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के ब्लाक उपाध्यक्ष अजय यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन वीडियो धनंजय सिंह को सौंप कर समस्या के समाधान की मांग की गयी है। अपने मांग में ब्लॉक अध्यक्ष राज कुमार चौधरी ने दर्शाया है कि लंबे समय से धरने के बाद भी सरकार रोजगार सेवकों के समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इतनी महंगाई में रोजगार सेवक अल्प मानदेय पर काम कर रहा है। अपने मांग के माध्यम से रोजगार सेवकों ने कहा है कि प्रदेश के 36000 रोजगार सेवकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा सरकार जब तक नहीं देगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इसी क्रम में ग्राम रोजगार सेवकों को ग्राम विकास सहायक पद नाम, कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ और राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार सम्मेलन में की गई घोषणा को तत्काल लागू करने मानदेय वृद्धि को EPF के तहत भुगतान, मृत्यु की दशा में परिवार को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता, विकास कार्यों के भुगतान में मनरेगा के फर्स्ट डोंगल का अधिकार देने आदि मांगों पर शासनादेश जारी करने की मांग की है। इस अवसर पर नीरज उपाध्याय ,सतीश शुक्ला, प्रभु नाथ, ओम प्रकाश ,अशोक कुमार ,रामप्रसाद, एजाज ,राजमणि,राजकिशोर पान्डेय, अमरावती देवी, संगीता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india