उत्तर प्रदेशखेल-गाँवराजनीतिविचारशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : चौखड़ा के देवेंद्र त्रिपाठी को मिलेगा गोल्ड मेडल
December 4, 2021 4:56 am
प्रभाव इंडिया
5 दिसंबर को राज्यपाल देगी गोल्ड मेडल
सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम चौखड़ा निवासी पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय श्री बेनी माधव त्रिपाठी के पौत्र तथा राम माधव त्रिपाठी के पुत्र देवेंद्र कुमार त्रिपाठी को आगामी 5 दिसंबर को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल दिया जाएगा देवेंद्र त्रिपाठी चौधरी चरण सिंह विद्यालय पद्मापुर जनपद बस्ती में एमएससी कृषि में प्रथम स्थान हासिल किया है जिसके कारण उन्हें गोल्ड मेडल के लिए चयनित किया गया है उनके इस उपलब्धि पर जहां परिवार में खुशियां व्याप्त है वहीं क्षेत्र के लोगों ने भी उन्हें बधाई दिया है ।