उत्तर प्रदेशखेल-गाँवजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रविचारशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
एजुकेशन से दुनिया की तस्वीर बदली जा सकती है : प्रो० इरफ़ान | Prabhav India
November 18, 2021 1:58 pm
जीएच कादिर / प्रभाव इंडिया
डुमरियागंज । शिक्षा से ही समाज का उज्जवल भविष्य हो सकता है । शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जिससे हम समाज को कुछ दे सकें । मुस्लिम समुदाय को यह गर्व करना चाहिए कि अलजेब्रा जैसी गणित की व्यवस्था हमारे ही समाज से पैदा हुई है ।इसलिए हमें एक अच्छे इंसान बनने के लिए अच्छी शिक्षा ग्रहण करना जरूरी है । इसमें दीनी तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम का होना आज की दुनिया में बेहद ज़रूरी है ।
उक्त बातें डुमरियागंज में खैर टेक्निकल स्कूल में आयोजित एजुकेशनल मोटिवेशन प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे प्रोफ़ेसर इरफान शाहिद ने व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज का सर्वांगीण विकास कर सकती है । इसके लिए लड़के और लड़कियां एक टाइम बना कर अध्ययन करें और उच्च शिक्षा ग्रहण कर समाज को बेहतरीन रोशनदान रास्ता दे । इसके पहले छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ फैजान अहमद ने नहीं कहा कि मेरे मरहूम वालिद अब्दुल बारी खान ने स्कूल खोलकर एजुकेशनल के क्षेत्र में बड़ा काम किया था । जिससे आज यहां से बड़े अच्छे और होनहार नौजवान पढ़कर आगे निकल रहे हैं । इस एजुकेशनल मोटिवेशन प्रोग्राम को ई इरशाद खान , सगीर ख़ाकसार, जमाल अहमद ने भी खिताब किया ।
इस अवसर पर अफ़ज़ाल अहमद , लेखक और शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में काम करने वाले जीएच कादिर,अब्दुल मोईद खान बाँसी, केपीएस के डायरेक्टर रियाज़ अहमद ,मुर्तजा अहमद ,मौलाना इब्राहिम मदनी आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। प्रोग्राम में बड़ी तादाद में स्टूडेंट भी मौजूद रहे जो उत्साहित दिखे ।