उत्तर प्रदेशखेल-गाँवजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिविचारशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
सपा से विलय या गठबंधन पर समय सीमा को लेकर शिवपाल ने यह कहा
November 11, 2021 3:09 am
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर
डुमरियागंज । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रेसिडेंट शिवपाल यादव ने बुधवार को डुमरियागंज में एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान प्रभाव इंडिया के सवाल के जवाब में कहा कि गठबंधन या विलय के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव निर्णय लेंगे ।
जब उनसे यह पूछा गया कि आखिर इस फैसले के लिए कोई समय सीमा निर्धारित है तो उन्होंने कहा कि अभी चुनाव में 4 महीने बाकी हैं , इसलिए उनकी तरफ से समय निर्धारण करना जल्दबाजी होगी । लेकिन, उन्होंने इशारों इशारों में यह कहा कि उनका समझौता यह होगा कि उनके जिताऊ कैंडिडेट को टिकट दिया जाए । शिवपाल यादव पांच बार के विधायक रहे पूर्व मंत्री कमाल यूसुफ के आवास पर अखबार नवीसो को संबोधित कर रहे थे । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर भाजपा 300 सीट जीतने की बात कह रही है तो अखिलेश 400 सीट जीतने की बात कर रहे हैं । जनता को तय करना है कि कौन जीतेगा । उन्होंने कहा कि हम किसी विवादित पचड़े में नहीं पड़ना चाहते हैं, हम सिर्फ चाहते हैं कि भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंका जाए । श्री शिवपाल यादव डुमरियागंज में अपनी रथयात्रा को लेकर आए थे । जहां उन्होंने मन्दिर चौराहे पर एक जनसभा को भी संबोधित किया । जिसमें इरफान मलिक, जफरे आलम चौधरी, साकिब कमाल सहित बड़ी संख्या में भीड़ उपस्थित रही ।