उत्तर प्रदेशखेल-गाँवजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिशख्सियतसमाजसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : एक शाम- दोस्तों के नाम आयोजित अदबी कार्यक्रम में कवियों ने मन मोहा | Prabhav India
November 7, 2021 1:17 pm
जीएच कादिर
एक शाम दोस्तों के नाम में इकट्ठा हुए नामचीन कवि
कलमकारों और अतिथियों को किया गया सम्मानित
बांसी- सिद्धार्थनगर । बीती रात बांसी के एसके मैरिज हाल में बिजनेसमैन एवं मुंबई के समाजसेवी शमीम खान एवं रऊफ चौधरी के नेतृत्व में एक अदबी प्रोग्राम ‘एक शाम दोस्ती के नाम’ के उनवान से आयोजित हुआ । जिसमें देश के नामचीन कवियों , शायरों ने भाग लिया ।
शनिवार देर शाम को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में जाने-माने साहित्यकार एवं कवि डॉक्टर कलीम कैसर ने भी अपनी शिरकत किया । इस अवसर पर मुम्बई से कवियित्री ज्योति त्रिपाठी व शाइस्ता सना, सलोनी राणा, निकहत अमरोहवी, आलम निजामी, शहजादा कलीम कैसर, अजमल सिद्धार्थ नगरी ने भी भाग लिया और अपने अपने निराले अंदाज़ में कविताएं पढ़ीं । इस साहित्यिक और कविता की धारा में सभी शायरों ने गजल और सामाजिक सुधारों को लेकर अपनी कविताएं पढ़ी । पूरा हाल अदब की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सैकड़ों लोगों से खचाखच भरा हुआ था । कवियित्री ज्योति त्रिपाठी और सलोनी राणा ने अपनी कविताओं से दर्शकों का मन मोह लिया एवं माहौल को निहायत ही शानदार बना दिया । जबकि निजामत करते हुए डॉक्टर कलीम कैसर ने पूरे कार्यक्रम के दौरान शमा बांधे रखा । प्रख्यात शायर आलम निजामी ने अपनी शानदार आवाज से लोगों का मन मोह लिया ।
अंतर्राष्ट्रीय शायर अज़म शाकिरी ने ग़ज़ल सुनाकर पूरे पंडाल को वाह वाह करने पर मजबूर कर दिया । इसी तरह अनवर आमान और शाइस्ता सना की मौजूदगी और उनकी शायरी ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । इस शानदार कार्यक्रम में नसरुल्लाह खान ,अशफाक खान, शमीम खान, रऊफ चौधरी डॉक्टर खालिद, इम्तियाज उर्दू , शोएब खान, जीएच कादिर, पप्पू चौधरी , बलराम त्रिपाठी आदि की उपस्थिति काफ़ी उल्लेखनीय रही है । कार्यक्रम के अन्त में सभी अतिथियों एवं उपस्थित पत्रकारों को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में आयोजक शमीम खान एवं शमीम खान ने आए हुए मेहमानों को आभार व्यक्त किया ।