ताज़ा खबर

CollageMaker_20211105_223910306_copy_600x450

हर धर्म को सम्मान देना हमारी संस्कृति है – आलोकानंद शास्त्री

CollageMaker_20211105_223910306_copy_600x450

डुमरियागंज क्षेत्र के बिथरिया स्थित काली माता मंदिर पर श्रीराम कथा का दूसरा दिन

Prabhav India

आदमी के जीवन में इतनी ऊँचाइयाँ रहनी चाहिए की वह हर व्यक्ति के गुणो और धर्म का सम्मान कर सके l मनुष्य के जीवन में उदारता ऐसी होना चाहिए l वैसे ही जैसे दीपको में भेद होता , कोई दीपक महंगा होता है कोई सस्ता होता है लेकिन ज्योति में कोई भेद नहीं होता , वो एक सी होती है l उदार होती है सभी के लिए एक समान उजाला देने वाली l ये बातें डुमरियागंज क्षेत्र के बिथरिया स्थित काली माता मंदिर पर चल रहे लक्ष्मी पूजा समारोह के दौरान आयोजित श्री राम कथा के दूसरे दिन गुरुवार की रात वृन्दावन से पधारे कथावाचक आलोकानंद शास्त्री ने कही।
शास्त्री ने कहा कि संसार में धर्म , शास्त्र और सिद्धांतों का जन्म मनुष्य जीवन के कल्याण के लिए हुआ है l लड़ाई के लिए नहीं l धर्म और शास्त्र हम सबको एक साथ प्रेम से मिलकर रहना सिखाते है l धर्म शास्त्रो में सुनी गयी बातों , कथाओ का और उनसे मिलने वाली शिक्षाओ को सकारात्मक रूप में हमे अपने जीवन में उतारना चाहिए l हमे हर धर्म को सम्मान देना चाहिए l ये भारत की और हमारी संस्कृति है l इस दौरान मनीष प्रधान, रामसिंह यादव, राजन पाण्डेय, विक्की पाल, राकेश पाल, राम प्रकाश पासवान, तिलकराम गौतम, प्रभुलाल गौतम, कांधे गौतम, रविन्द्र यादव, राजेश पासवान, मुन्नू अग्रहरि, सूरत यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india