उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीराजनीतिशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर में कांग्रेसियों ने मंहगाई को लेकर किया प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन
November 3, 2021 4:18 pm
Prabhav India
सिद्धार्थनगर । स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा ।
बुधवार को कांग्रेसी नेताओं ने पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा महंगाई, गैस की महंगाई, और किसानों के लिए यूरिया, डीएपी खाद की बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन किया । इसी मुद्दे को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया जिनमें इन मुद्दों पर सरकार से तुरंत कदम उठाने की बात मांग की गई है । ज्ञापन में कहा गया है कि किसानों को खाद समय से उपलब्ध कराई जाए और पेट्रोलियम दामों में कमी की जाए । इस मौके पर जिलाध्यक्ष काजी सोहेल, वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद पांडेय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे ।