ताज़ा खबर

CollageMaker_20211029_200744457_copy_600x450

Prabhav India | मौका मिला तो सीट भी जीतेंगे और उतरौला की तस्वीर भी बदल दूंगा : डॉ. एहसान

CollageMaker_20211029_200744457_copy_600x450

जीएच कादिर

उतरौला,  बलरामपुर । वरिष्ठ समाजसेवी एवं चिकित्सक डॉक्टर एहसान ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी से टिकेट उन्हें मिलेगा तो उतरौला की सीट जीतकर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की उम्मीदों पर बिलकुल खरा उतरूंगा ।

वह सपा कार्यालय उतरौला में प्रभाव इंडिया से विशेष बातचीत कर रहे थे । डॉक्टर एहसान ने कहा कि समाजसेवी होना मायने नहीं रखता है बल्कि लगातार बिना किसी भेदभाव के मानव सेवा करना सबसे महत्वपूर्ण है । उन्होंने जनता की सेवा करने का प्रण कर रखा है, जो जिन्दगी भर बिना रुके जारी रहेगी ।

एक सवाल के जवाब में श्री खान ने कहा कि समाज के एक बड़े तबके पिछड़े, अल्पसंख्यक,गरीब और दलित की सेवा को विस्तार देने के लिए ही राजनीति में कदम रखा है । टिकेट मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका पहला काम सपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाना है, पार्टी को मज़बूत करना है, पार्टी अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के दिशा निर्देश का अक्षरशः पालन करना है, अगर पार्टी सुप्रीमों ने मुझपर विश्वास किया तो वह उतरौला की सीट जीतकर माननीय अध्यक्ष की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा ।

अंत में श्री एहसान ने कहा कि उतरौला की जनता से उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है और जनता यह चाहती है कि मैं उनकी रहनुमाई करूं । उन्होंने यह भी कहा कि सपा के नाम की एक आंधी चल रहीं है, निश्चित रूप से 2022 समाजवादी की सरकार श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india