जखौली में श्रीमद भागवत कथा का हुआ आयोजन, उमड़े श्रद्धालु
October 27, 2021 5:51 am
भगवान श्री कृष्ण के आचरण को अपना लेने से माता पिता कभी नहीं होंगे दुखी दनेश्वर महाराज
डुमरियागंज क्षेत्र के जखौली गांव में स्थित काली माता मंदिर पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में पांचवे दिन उमर पड़ा श्रद्धालुओं का भारी भीड़
Prabhav India
सिद्वार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के जखौली गांव के काली माता मंदिर पर आयोजित श्रीमद भागवत कथा में श्रोताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है कार्यक्रम के पांचवे दिन सोमवार की रात अयोध्याधाम से पधारे कथावाचक पंडित दनेश्वर जी महाराज ने गौ सेवा से मिलने वाले पुण्य की कथा के साथ ही श्रीकृष्ण जन्म प्रसंग को विस्तार से सुनाया कथा को गति देते हुए कथावाचक दनेश्वर महाराज ने कहा कि संसार में लोगों को कई पुत्र प्राप्त होने से अच्छा है कि उन्हें एक ही पुत्र हो, जो संस्कारी हो। श्रीकृष्णजन्म के प्रसंग पर वर्णन करते हुए महाराज जी ने कहा कि अगर श्रीकृष्ण के आचरण को व्यक्ति अपने जीवन में स्वीकार कर लें, तो उसके माता-पिता की आंखों से कभी दुःख का आंसू नहीं बहेगा। पूरे ब्रह्माण्ड में श्रीकृष्ण और सुदामा जैसा कोई मित्र नहीं है। जो एक दूसरे की खुषी को लेकर संसार के सभी मोह, माया का त्याग करने को लेकर आतुर दिखे। लेकिन आज के परिवेष में श्रीकृष्ण जैसा मित्र नहीं मिलता है। कथावाचक ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण में ही सारा ब्रह्माण्ड समाहित हैं पंडित दनेश्वर जी ने कहा कि गौ-सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। जिस घर में गौ माता की सेवा होती है, उस घर में 33 कोटि देवता निवास करते हैं। गौ, गुरू और ग्रंथ का सभी को सम्मान करना चाहिए इस दौरान मुख्य जजमान काशी राम मौर्या,बबलू श्रीवास्तव,
सूरज श्रीवास्तव,आशीष श्रीवास्तव,दिनेश शर्मा,बहरैची,हैप्पी,शिवम श्रीवास्तव,आदि भारी संख्या में श्रद्धालुओं लोग मौजूद रहे