ताज़ा खबर

CollageMaker_20211023_120504235_copy_600x450_1

बिना डुग्गी मुनादी के ताल पोखरों की नीलामी का आरोप, डुमरियागंज तहसील का मामला

CollageMaker_20211023_120504235_copy_600x450_1

डॉ दीपक श्रीवास्तव

सिद्धार्थनगर

डुमरियागंज तहसील: नौखान व तालाब की नीलामी में तहसीलदार कर रहे खेल*

*नीलामी तिथि 20 व 21 अक्टूबर, 22 को हो रही नीलामी*

*बोले राजस्व विभाग के जानकार यदि नीलामी की तिथि किसी कारण से टलती है तो, समाचार पत्र में पुनः विज्ञापन देकर हैं नीलामी की प्रक्रिया*

*डुमरियागंज तहसील में बिना नियम कानून के व्यक्तिगत लाभ के चलते तहसीलदार कर रहे हैं शासन की मंशा को तार-तार*

*डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के 32 गांव में तालाब व नौखान की नीलामी के लिए 20 अक्टूबर व 21 अक्टूबर 2021 की तिथि थी निर्धारित*

*बिना किसी सार्वजनिक सूचना पेपर में गजट के आज हो रही है 32 गांव में तालाब व पोखरों की नीलामी*

*क्षेत्र के समाजसेवी मैनेजिंग ट्रस्टी सुनील चंद श्रीवास्तव, समाजसेवी मोनू चौधरी, जेपी श्रीवास्तव, आरके गौतम, ओपी सिंह, मुन्ना सिंह, लोमेश पांडे आदि ने कहा तहसीलदार की लापरवाही के चलते एक भूमि विवाद में पैमाइश में लगातार विलंब करने पर एक युवक की पूर्व में नृशंस हत्या भी हो गई थी, इनके कारनामे को लेकर आम जनमानस पूरी तरह से परेशान है। लोगों ने आरोप लगाया की तहसीलदार डुमरियागंज बिना पैसा लिए कोई काम नहीं करते हैं।*

इस संबंध में तहसीलदार डुमरियागंज राजेश कुमार सिंह ने कहा मैं छुट्टी पर था इसलिए 20 वा 21 को नीलामी नहीं हो पाई थी आज कर रहा हूं ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india