ताज़ा खबर

CollageMaker_20211004_073300842_copy_600x450

भू माफियाओं से 68 हज़ार हेक्टेयर भूमि को मुक्त करवाया : सीएम योगी

CollageMaker_20211004_073300842_copy_600x450

जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर । यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का रविवार को डुमरियागंज में आगमन हुआ । जिसमें उन्होंने अपने भाषण में उपस्थित विशाल जनसमूह के सामने 525 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया । पूरे 33 मिनट के भाषण के दौरान सीएम योगी बहुत ही सहज और कॉन्फिडेंस दिखे ।

रविवार को डुमरियागंज तहसील मुख्यालय पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास चाहती है ।और इसी फार्मूले पर वह काम कर रहे है । किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है । मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने 64000 हेक्टेयर भूमि माफियाओं से मुक्त कराई है । जिन्होंने गुंडई , अवैध काम किया उनके घरों को बुलडोजर से गिरवा दिया गया । उन्होंने आगे कहा कि मेरी सरकार ने ऐसे समाज की अवधारणा को साकार किया है जिसमें सभी वर्ग के लोग सुरक्षित और खुशी महसूस कर सकें । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 38000 करोड़ रुपए किसानों का कर्ज माफ किया है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में आगे कहा कि सिद्धार्थनगर जनपद में काला नमक का अब एक अपना ब्रांड होगा और विश्व में अपनी महक पहुंचाएगा । श्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण की शुरुआत 2:05 पर शुरू की और 2:38 पर अपने संबोधन को समाप्त किया । योगी आदित्यनाथ अपने पूरे भाषण के दौरान आत्मविश्वास से लबरेज पूरे 33 मिनट के भाषण के दौरान उन्होंने विकास के अलावा किसी अन्य मुद्दों पर बात नहीं की और उन्होंने बड़ी साफगोई से कहा कि आज का कार्यक्रम काफी सफल है और इस जनपद को 525 करोड रुपए की परियोजना या तो शुरू हो चुकी है या शुरू होने वाली है । अपने संबोधन में कहा कि हम सभी का साथ और सभी का विकास चाहते हैं ।डुमरियागंज क्रांतिकारियों की धरती है और यहां पर अट्ठारह सौ सत्तावन में 80 लोग अमरगढ़ में शहीद कर दिए गए थे ।
मुख्यमंत्री ने कहां की हमारे सभी विधायक और सांसद दिन रात मेहनत से जनता के हितों के लिए काम करते हैं सभी योजनाओं को जमीन पर लाने के लिए प्रयत्नशील रहते हैं ।हमारी सरकार फिर बन रही है। सपा, बसपा ,कांग्रेस को कोई पूछने वाला नहीं है । आपस में ही लड़ कर मर खत्म हो जाएंगे । हम 350 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रहे हैं। इसके पूर्व सांसद जगदंबिका पाल ,विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी, अमर चौधरी, मंत्री जय प्रताप सिंह आदि ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किए गए थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india