ताज़ा खबर

CollageMaker_20210920_215817395_copy_600x450

स्वयं सहायता समूह से जुड़कर महिलाएं बन रही आत्मनिर्भर : राघवेन्द्र प्रताप सिंह | Prabhav India

CollageMaker_20210920_215817395_copy_600x450

भनवापुर ब्लाक सभागार में विधायक द्वारा आयोजित हुआ महिला स्वयं सहायता समूह सम्मान कार्यक्रम

जीएच कादिर

डुमरियागंज । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सरकार की मंशा है कि ग्रामीण परिवेश में जिंदगी जीने वाली महिलाओं को स्वय सहायता समूह से जोड़कर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो के जरिए उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए। इससे महिला जहां रोजगार से जुड़ेगी वहीं परिवार की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।

यह कथन सोमवार को डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भनवापुर ब्लाक सभागार में स्वय सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित करने के बाद कहीं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय महिलाएं स्वय सहायता समूह के साथ जुड़कर पेड़ों की नर्सरी, ड्राई राशन वितरण, बकरी पालन, स्कूल ड्रेस की सिलाई, फेस मास्क बनाने,सीआईबी बोर्ड, मशरूम उत्पादन आदि कार्य करती है। जिसके जरिए उन्हें अच्छी खासी आमदनी होती है।इस तरह के कार्य के लिए समूह को बैंकों के माध्यम से लोन भी उपलब्ध कराए जाते है। समूह से जुड़ी हर महिलाओं को आदर्श मानते हुए क्षेत्र की अन्य महिलाओं को भी जुड़कर अपनी जिंदगी में नई रोशनी लानी चाहिए। कार्यक्रम में भनवापुर व खुनियांव में बने समूह की अध्यक्ष को अंगवस्त्र व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भनवापुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा, बीडीओ धनंजय सिंह ,लाल जी शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india