ताज़ा खबर

Screenshot_20210919_141847_copy_600x450

प्रधान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बने ताकीब रिजवी, हर्ष | Prabhav India

Screenshot_20210919_141847_copy_600x450

प्रभाव इंडिया

डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर पंचायती राज ग्राम पंचायत संगठन के बस्ती मंडल अध्यक्ष रहे ताकीब रिज़वी को प्रदेश का उपाध्यक्ष बनाया गया है ।
ताकीब रिज़वी प्रधानों के हितों के प्रति लंबे समय से आवाज उठाते रहे हैं और मौजूदा समय में ग्राम पंचायत हल्लौर के प्रधान भी हैं ।

उनके मनोनयन से प्रधानों ने उन्हें बधाई दी है । बधाई देने वालों में सुनील पाठक, दिलीप पांडे, राकेश पांडे, भगवान दास, अजीत उपाध्याय, जहीर फारुकी, रंजीत सिंह, विष्णु श्रीवास्तव, मोहम्मद इस्लाम, जगदेव गुप्ता, अरशद मलिक आदि शामिल है ।

अपने मनोनयन पर ताकीब रिजवी ने कहा कि संगठन के निर्देश में काम करूंगा और प्रधानों के हितों की वह सदैव आवाज उठाते रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india