उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
तहसील मुख्यालय पर प्रेस भवन के निर्माण के लिए विधायक ने दिया 1 लाख रुपए | Prabhav India
September 17, 2021 4:12 pm
प्रभाव इंडिया संवाददाता
डुमरियागंज । स्थानीय तहसील मुख्यालय के नगर पंचायत के तहसील जाने वाले मार्ग पर प्रेस भवन निर्माण निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। जिसे निर्माण कराए जाने के लिए विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी निधि से एक लाख रूपए दिए जाने की घोषणा की है।
गुरुवार को यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने देते हुए कहा कि डुमरियागंज में पत्रकारों को अपनी छत के नीचे बैठकर, कार्यक्रम आदि करने के लिए प्रेस भवन का निर्माण होना प्रस्तावित है। जिसके क्रम में एक लाख रुपए अपनी विधायक निधि से दिए जाने की घोषणा किया हूं। ताकि धन मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। विधायक द्वारा धनराशि की घोषणा के बाद पत्रकारों में अजय श्रीवास्तव,मेहंदी रिजवी, जीएच कादिर,ठाकुर प्रसाद मिश्र, डॉ विक्रांत श्रीवास्तव, पप्पू रिजवी, रविन्द्र गुप्ता,राजेश यादव, राजेश पाण्डेय,विजय यादव,वसीम अकरम, पुरूषोत्तम दूबे,विक्रान्त श्रीवास्तव,आफताब आलम,रुहेल अहमद,योगेश यादव,काजी रहमतुल्लाह, मकसूद अहमद, अनुराग श्रीवास्तव, आदि ने उनकी इस पहल पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हर्ष जताया है।