उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिविचारशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
विशेष : कौन हैं कांग्रेस के सच्चिदानन्द पांडेय, किसके हैं वह हकदार !
September 13, 2021 4:01 pm
प्रभाव इंडिया विशेष
सिद्धार्थनगर । कांग्रेस पार्टी के डुमरियागंज के नेता सच्चिदानंद पांडेय कई वर्षों से जनहित के मुद्दों की राजनीति में डटे हुए हैं । उनकी राजनीति केवल चुनाव के समय की नहीं है , वह लगातार क्षेत्र में बने रहते हैं और हर लोगों के सुख दुख में सदैव बढ़-चढ़कर आगे रहते हैं । इसी वजह से वह हर वर्ग में लोकप्रिय भी हैं ।
उन्होंने यूं तो अपनी राजनीति 25 साल पहले ही शुरू कर दी थी । लेकिन राजनीति में उनको वह मुकाम अब तक नहीं मिल पाया है जो उनको मिलना चाहिए था, या जिसके वह हकदार थे । कांग्रेस पार्टी के जितने भी धरना प्रदर्शन इन 5 वर्षो में हुए हैं सभी में सच्चिदानंद पांडेय की भूमिका उल्लेखनीय और प्रभावशाली रही है । वह इस समय डुमरियागंज विधानसभा से कांग्रेश प्रत्याशी के लिए प्रबल दावेदारों में एक माने जा रहे हैं , उनका पिछले दिनों से विधानसभा क्षेत्र के सभी मुख्य चौराहों पर बैनर और होर्डिंग लगे हुए है । इससे यह प्रतीत होता है अंदर खाने में उन्हें कोई संकेत ज़रूर मिला है कि आने वाले विधानसभा में वह प्रत्याशी हो सकते हैं । हालांकि श्री सच्चिदनंद पांडेय बिल्कुल आश्वस्त हैं अपनी उम्मीदवारी को लेकर । यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होता है लेकिन सच्चिदानंद पांडेय के बारे में राजनीतिक जानकारों का कहना है कि वह जिस तरह से समाज सेवा निस्वार्थ भाव से करते चले आ रहे हैं उनका पलड़ा भारी है ।
क्षेत्र के सुरेन्द्र मिश्रा और जलील अहमद प्रभाव इंडिया से बात करते हुए कहते हैं कि सच्चिदानंद पांडेय सदैव हर लोगों के सुख दुख में खड़े रहते हैं । वह दिन और रात नहीं देखते हैं । वह तो मरनी, करनी, मुंडन, खतना, बरही, शादी, विवाह में तब तक मौजूद रहते हैं जब तक मेहमान चले नहीं जाते हैं ।