ताज़ा खबर

CollageMaker_20210904_183243120_copy_600x450

डुमरियागंज में बाढ़ पीड़ितों से बोले सीएम योगी, पीड़ितों की हर संभव मदद की जायेगी | Prabhav India

CollageMaker_20210904_183243120_copy_600x450

जीएच कादिर

सिद्धार्थनगर । मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील के शाहपुर नवीन मंडी स्थल पर पहुचे । वह ज़िले में बाढ़ की हालत का हवाई सर्वेक्षण करने और पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने हुए आए थे ।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना, बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर उनकी समस्याओ को सुना और लोगो मे बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया।इस दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी,सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सिद्धार्थनगर जिला नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ है ।पहाड़ी बारिश की वजह से जनपद की सभी नदियां खतरे के निशान के एक से डेढ़ मीटर ऊपर बह रही हैं। ज़िले में लगभग दो लाख लोग बाढ़ से प्रभावित है, जिनमें डुमरियागंज व नौगढ़ तहसील सर्वाधिक बाढ़ से प्रभावित है। बाढ़ आपदा में पानी मे डूबने या सर्पदंश से जिसकी मौत होती है उन परिवार को तत्काल 4 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी। बाढ़ से जिसका मकान गिर गया है उन्हें तत्काल मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा । राहत सामग्री व बाढ़ से बचाव का कार्य निरंतर किया जा रहा है । अब किसी को घबराने की बात नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india