ताज़ा खबर

CollageMaker_20210902_105140685_copy_600x450

डुमरियागंज और भनवापुर ब्लॉक में विधायक ने दिया पात्रों को गृह प्रवेश की चाभी | Prabhav India

 

CollageMaker_20210902_105140685_copy_600x450

डुमरियागंज ब्लाक सभागार में विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह व‌ भनवापुर ब्लाक में प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा ने पात्रों को गृह प्रवेश चाभी भेंट करते हुए

पक्का घर का सपना पूरा,चाभी मिलते ही खिल उठे लाभार्थियों के चेहरे

जीएच कादिर

सिद्धार्थनगर प्र ।एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लाभार्थियों को चाबी वितरण एवं गृह प्रवेश समारोह का आयोजन डुमरियागंज विकास खंड सभागार में आयोजित हुआ। क्षेत्र के 100 लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराकर प्रतीकात्मक रूप में चाबी वितरण कार्यक्रम विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में पूरा किया गया।

बुधवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हर गरीब का सपना होता है कि उसके सिर पर अपनी पक्की छत हो ताकि वह ठंडी, गर्मी, बरसात में सुकून से जिन्दगी जी सके।यह सपना पूरा करने के लिए केन्द्र की मोदी व उत्तर प्रदेश की योगी ने सरकार ने जनता से वादा किया था वह पूरा कर दिखाया है। साथ ही गरीब, जरूरतमंदों के लिए कई योजनाएं चला रही जिससे लोग लाभान्वित हो रहे है।बीडीओ सुशील कुमार अग्रहरी ने कहा कि क्षेत्रीय गांव मे पात्र कई लोग हैं लेकिन 100 लोगों को प्रतिकात्मक रूप में चाभी का वितरण किया गया है।
वही भनवापुर ब्लाक सभागार में भी गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा, बीडीओ धनंजय सिंह व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के पुत्र आकाश प्रताप सिंह द्वारा 100 पात्रों को गृह प्रवेश चाभी सौंपा गया।
इस मौके पर नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, कमलेश चौरसिया, बृजेश गुप्ता, हरिशंकर सिंह, अभिषेक सिंह,मानसी पटेल, शिव बहादुर,पवन यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india