ताज़ा खबर

CollageMaker_20210902_104657918_copy_600x450

…तो डुमरियागंज से क़ाज़ी इमरान होंगे आप विधानसभा प्रत्याशी ? बिगाड़ेंगे सियासी खेल !

CollageMaker_20210902_104657918_copy_600x450

मोहम्मद आदिल

समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की तमाम अटकलों को स्थाई विराम देते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

संजय सिंह ने दिल्ली मॉडल के दम पर उत्तर प्रदेश में बिगुल फूंकने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा की आगामी 15 दिनों के भीतर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी, संजय सिंह ने दावा किया कि पहले चरण में कम से कम 120 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया जाएगा।

आम आदमी पार्टी के इस ऐलान के बाद डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र के सियासी हलके में भूचाल आ गया है, क्योंकि आम आदमी पार्टी की स्थापना से लेकर अब तक डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर इमरान लतीफ लगातार अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते रहें है। पिछले कुछ दिनों में उनकी तरफ से डुमरियागंज क्षेत्र में विशेष सक्रियता दिखाई गई। सूत्रों की माने तो पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने पहले ही डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र से अपने प्रखर वक्ता और टेलीविजन चैनलों पर पार्टी का पक्ष पूरी मुखरता और दमदारी से रखने वाले नेता इंजीनियर इमरान लतीफ को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डुमरियागंज में सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दे दिए थे। इमरान लतीफ टीवी चैनल की बहस तथा प्रादेशिक राजनीति के अलावा डुमरियागंज में बेहद सक्रिय नजर आने लगे।

पिछले महीने स्थानीय बैदोला चौराहे पर आम आदमी पार्टी ने अपने भव्य विधानसभा कार्यालय का उद्घाटन भी कर दिया है।

डुमरियागंज के सियासी गलियारों में अक्सर यह चर्चा बनी रहती है कि इंजीनियर इमरान लतीफ़ डुमरियागंज के युवा तबके में खासी मजबूत पकड़ रखते हैं, सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाला युवा वर्ग इमरान लतीफ के टीवी बहस का खासा दीवाना है।

कोरोना काल से पहले इमरान लतीफ ने अपनी कार्यक्रम श्रृंखला “चलो चलें माज़ी की ओर- हिंदुस्तान की आजादी और तरक्की में मुसलमानों का योगदान” के माध्यम से मुस्लिम महापुरुषों की याद मे कई सेमिनार आयोजित करके मुस्लिम समाज को विशेष ढंग से अपनी ओर आकर्षित करने का काम किया है।

पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष सुभाष चंद आर्य की माने तो पिछले एक महीने से चल रहे सदस्यता अभियान में डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र में अब तक लगभग 22000 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। उनके मुताबिक इंजीनियर इमरान लतीफ पार्टी शीर्ष नेतृत्व, स्थानीय कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो, तथा डुमरियागंज क्षेत्र की जनता के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। पार्टी की महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष तथा वार्ड नम्बर 18 से जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार रहीं इरम रिज़वी के मुताबिक इमरान लतीफ़ के आने से क्षेत्र की जनता को एक शिक्षित, निडर, मुखर, समझदार, तथा जनहित के मुद्दों को लेकर लगातार संघर्षरत रहने वाला उम्मीदवार मिलेगा।

आपको बताते चलें इंजीनियर इमरान लतीफ पेशे से वैज्ञानिक रहे हैं, वह देश के सबसे नामचीन शोध संस्थान भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई से संबद्ध रहे हैं। अन्ना आंदोलन के समय अपनी नौकरी से त्यागपत्र देकर इमरान लतीफ आंदोलन में कूद पड़े और उसके बाद पार्टी गठन से लेकर अब तक पार्टी के जिम्मेदार नेता के तौर पर लगातार सक्रिय हैं।

वर्तमान में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष होने के साथ-साथ पार्टी ने उन्हें समाज के प्रबुद्ध वर्ग को जोड़ने की जिम्मेदारी भी दी है वह पार्टी के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी भी हैं। इंजीनियर इमरान लतीफ पार्टी से सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण फैसले लेने वाली कोर कमेटी के अहम हिस्सा भी है।

मौजूदा समय में इंजीनियर इमरान लतीफ़ आम आदमी पार्टी की एक मजबूत आवाज़ है, देश के सभी प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनलों पर वह अधिकृत प्रवक्ता के रूप मे पार्टी का पक्ष बड़ी बेबाकी से रखते हुए नजर आते हैं साथ ही विपक्षीयों को सबक भी खूब सिखाते हैं।

एक बात तो साफ है इमरान लतीफ के आने से जहां एक तरफ डुमरियागंज क्षेत्र में मुद्दों की राजनीति पर बहस तेज़ होगी वहीं दूसरी तरफ पहले से स्थापित नेताओ का समीकरण भी बिगड़ने की पूरी उम्मीद है।

इमरान लतीफ पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के बेहद करीबी माने जाते हैं साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के आम आदमी पार्टी के चोटी के नेताओं में इनका शुमार होता है।

प्रदेश भर में विभिन्न आंदोलनों एवं प्रदर्शनों में इंजीनियर इमरान लतीफ दर्जनों बार गिरफ्तार हुए है, उनके ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं, तथा जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करते हुए तीन बार प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जेल भी जा चुके हैं।

कुल मिलाकर डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी अपनी टीम के धुरंधर, संघर्षशील, प्रखर वक्ता, वाकपटु, ज़मीन से जुड़े हुए, राजनैतिक मुद्दों की बारीक समझ रखने वाले युवा तुर्क नेता इंजीनियर इमरान लतीफ़ को आगे करके सभी सियासी पार्टियों के समीकरण को तहस-नहस कर सकती है।

यदि वास्तव में आम आदमी पार्टी इमरान लतीफ पर दांव लगाती है तो डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र का परिणाम कुछ भी हो लेकिन चुनाव बेहद बेहद दिलचस्प होगा।

इस संबंध में जब इंजीनियर इमरान लतीफ़ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि, “मैं आम आदमी पार्टी का समर्पित सिपाही हूं, मेरे लिए हमारे नेता आदरणीय अरविंद केजरीवाल जी व संजय सिंह जी का जो भी आदेश होगा उसका अक्षरशः पालन किया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india