ताज़ा खबर

CollageMaker_20200927_095551060_copy_600x450

स्व० कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में अखिलेश यादव न आकर मुस्लिमों को खुश किया है : राघवेन्द्र प्रताप सिंह

CollageMaker_20200927_095551060_copy_600x450

डॉ दीपक श्रीास्तव की रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज विधायक एवं प्रदेश प्रभारी हिंदू युवा वाहिनी उत्तर प्रदेश राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा स्वर्गीय कल्याण सिंह बाबूजी के श्रद्धांजलि सभा में ना जाकर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने तालिबानी मानसिकता का परिचय दिया है ।

मुसलमानों को खुश करने के लिए हिंदुओं का अपमान मुलायम सिंह अखिलेश का इतिहास रहा है ।

अखिलेश की सरकार में अयोध्या में हमला करने वाले आतंकियों का मुकदमा वापस लिया गया था ।

स्वर्गीय कल्याण सिंह बाबूजी के श्रद्धांजलि सभा में जाने का विषय सामाजिक सरोकार का था, मुस्लिम वोट बैंक ना खिसक जाए इसलिए बाप नहीं गये ।

कल्याण सिंह जन नेता थे पिछड़ों के नेता थे राष्ट्र के नेता थे, उनकी श्रद्धांजलि सभा में न जाने का कारण मुसलमानों से भय है ।

विधायक राघवेंद्र ने कहा अभी 10 साल योगी मोदी के नेतृत्व में यूपी में भाजपा शासनकाल रहेगा ।

बाप बेटे का बाबूजी के श्रद्धांजलि सभा में ना जाना छोटी मानसिकता का परिचायक है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india