ताज़ा खबर

arrested-1629909302-lb(1)_copy_600x450

शर्मसार हुआ रिश्ता, पोती के साथ दुष्कर्म करने वाला बाबा गिरफ़्तार, बस्ती की है घटना

arrested-1629909302-lb(1)_copy_600x450

प्रभाव इंडिया

बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है । जहां 13 साल की सगी पोती को अपनी हवस का शिकार बनाने के आरोपी बाबा को पैकोलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । रिश्तो को शर्मसार करने वाली इस घटना में मंगलवार की शाम पुलिस ने आरोपी की पत्नी अर्थात दुष्कर्म का शिकार लड़की की दादी के तहरीर पर आईपीसी की धारा 376 (2) च, 376 (2) 376 (3 ) 506 व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था ।
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत की भनक लगने पर आरोपी लक्ष्मण को परसा तिराहे के पास से बुधवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया ।

बताया जा रहा है कि 13 वर्षीय पीड़िता के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी । वह अपनी दादी व बाबा के साथ रहती है । शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसका बाबा घर पर अकेले रहने से उसे डरा धमका कर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया था ।लोक लाज के डर से घर वाले पहले चुप रहे थे । पीड़िता की दादी ने तहरीर में बताया कि 19 अगस्त को वह कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए गई थी । घर लौटने पर पता चला कि पोती को घर में अकेला पाकर उसके पति लक्ष्मण ने 13 वर्षीय पोती के साथ दुष्कर्म किया । यह बात खुद पोती ने अपनी दादी को रोते हुई बताई । फिर दादी ने स्वयं थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई । इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं और रिश्तो की पाकिजगी को तार-तार करने वाले आरोपी के खिलाफ सख्त सजा दिए जाने की मांग की गई है ।
आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के साथ हेड कांस्टेबल राजेश कुमार साहनी व कांस्टेबल जीवन प्रताप सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india