उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिविचारशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
भनवापुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का विधायक एवं डीएम ने किया दौरा, मदद का वायदा किया
August 25, 2021 1:58 pm
डॉ दीपक श्रीास्तव
सिद्धार्थनगर – ज़िले के भनवापुर क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित कई गांव का विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने दौरा दौरा और उनके साथ DM दीपक मीणा, SDM त्रिभुवन समेत प्रशासन के कई लोग मौजूद रहे ।
विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने DM दीपक मीणा से बाढ़ प्रभावित लोगों को फसल का मुआवजा शीघ्र दिलाने के लिए कहा, और बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद किए जाने का निर्देश भी दिया ।