ताज़ा खबर

CollageMaker_20210815_170000303_copy_600x450

101 फीट ऊंचा तिरंगा डुमरियागंज में फहराया गया, विधायक की अनूठी पहल, पढ़ें-पूरी खबर

CollageMaker_20210815_170000303_copy_600x450

जीएच कादिर / प्रभाव इंडिया के लिए

सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज क्षेत्र के बेंवा( बजरंगी ) चौराहे पर 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह की अनूठी पहल से 101 फिट की ऊंचाई पर तिरंगा झंडा फहराया गया। जो क्षेत्र सहित जनपद के लिए आजादी के आन,बान ,शान का प्रतीक बन गया है।
विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 101 फिट की ऊंचाई पर
फहराते तिरंगा को देखकर हर भारतवंशी का हदय भावों से भरने के साथ आंतरिक रूप से राष्ट्रीयता की भावना का संचार होता है। इसे आते जाते समय आंखों के सामने देखकर मन में देश के लिए कुछ अलग करने का जज़्बा पैदा होता है। उन्होंने कहा कि हमारे गर्व, शक्ति,गौरव का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज शांति, समृद्धि और सदैव विकास के पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा बनता है।इस दौरान एसडीएम त्रिभुवन कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष शीतल सिंह, प्रतिनिधि उपेन्द्र सिंह, भनवापुर ब्लाक प्रमुख शशिकला ओझा, प्रतिनिधि लवकुश ओझा, ब्लाक प्रमुख मानती त्रिपाठी,नरेन्द्र मणि त्रिपाठी,रमेश लाल यादव,आकाश‌ प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india