ताज़ा खबर

CollageMaker_20210725_210625082_copy_600x450

Siddharth Nagar : समाजवादी प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष बने रघुनंदन पांडेय , बधाई | Prabhav India

CollageMaker_20210725_210625082_copy_600x450

जीएच कादिर 

 

सिद्धार्थनगर के युवा नेता रघुनंदन पांडेय को सिद्धार्थनगर जिले का समाजवादी प्रबुद्ध सभा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है । सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार पांडेय के द्वारा जारी मनोनयन पत्र में श्री रघुनंदन पांडेय से अपेक्षा की गई है कि वह समाजवादी नीतियों को प्रचार प्रसार करने के लिए कृत संकल्प रहते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के दिशा निर्देशों के तहत कार्य करते रहेंगे । श्री रघुनंदन पांडेय सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज विधानसभा के ग्राम चक मारूफ पोस्ट ,बयारा के रहने वाले हैं । श्री पाण्डेय ने कहा कि समाजवादी प्रबुद्ध सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे यह दायित्व सौंपा है, निश्चित रूप से उसपर खरा उतरने की हर सम्भव कोशिश करूंगा । पार्टी के हर दिशनिर्देशों का सम्यक पालन करूंगा । उनके मनोनयन से समाजवादी पार्टी के सपा नेता रामकुमार उर्फ चिंकू चिंकू यादव, अफ़सर रिज़वी, अजितेश सिंह, अतीक उर रहमान राईनी, शम्स तबरेज, नसीम अहमद, अवधेश सिंह, सहित सत्यनारायण यादव सहित कई समाजवादी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india