ताज़ा खबर

CollageMaker_20210527_102038184_copy_600x450

डुमरियागंज | 6 निरक्षर और 78 प्राईमरी स्तर की शिक्षा प्राप्त चुने गए ग्राम प्रधान : Prabhav India

CollageMaker_20210527_102038184_copy_600x450

जीएच कादिर / प्रभाव इंडिया

सिद्धार्थनगर । ज़िले में 1135 ग्राम प्रधानों का चुनाव संपन्न हो गया । गांव की जनता ने अपना ग्राम प्रधान चुन लिया । यह लोकतंत्र की खूबसूरती है कि जनता ने अपने गांव का मुखिया चुनते समय उम्मीदवारों के शैक्षिक आधार को ना देख कर उम्मीदवारों के कामों को देखती है । उसके जनता से किए वायदों को देखती है ।

इसी कड़ी में बड़ी संख्या गांव की जनता ने निरक्षर और केवल प्राइमरी स्तर की शिक्षा प्राप्त किए इए ग्राम प्रधानों को अपने गांव का मुखिया बनाया है ।

उदाहरण के तौर पर डुमरियागंज ब्लॉक में कुल 115 ग्राम पंचायतों में 6 निरक्षर प्रधानों को चुना है । वही 78 ऐसे प्रधानों को चुना है जिनकी शैक्षिक योग्यता मात्र प्राइमरी स्तर की है ।
गांव के लोगों ने जिन 6 निरक्षर लोगों को अपना प्रधान चुना है उसमे 5 महिला प्रधान जी हैं और 1 पुरुष प्रधान जी हैं । जहां निरक्षर प्रधान जीते हैं वहां बताया जाता है कि पढ़े-लिखे उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे थे, लेकिन गांव की जनता ने अनपढ़ लोगों पर ही अपना विश्वास जताया । इसी तरह डुमरियागंज में 78 प्राइमरी स्तर की शिक्षा प्राप्त किए प्रधानों को चुनकर गांव की जनता ने यह साबित कर दिया है कि पढ़ाई लिखाई का ग्राम प्रधान बनने से कोई लेना-देना नहीं है । उन्हें तो बस विकास का मुद्दा चाहिए और जल सेवा , इसी तरह पूरे जिले का भी आंकलन किया जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india