उत्तर प्रदेशखेल-गाँवजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिविचारवीडियोशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
डुमरियागंज : नौशीन बानो सर्वाधिक 69.88% मत पाकर बनी बसडिलिया की ग्राम प्रधान,राम सुमेर दूसरे और जलील रहे तीसरे पर, पढ़ें पूरी खबर
May 26, 2021 6:02 am
जीएच कादिर /प्रभाव इंडिया के लिए
सिद्धार्थनगर । यूपी पंचायत चुनाव में डुमरियागंज में शपथ ग्रहण संपन्न हो चुका है । नए प्रधानों ने अपने ग्राम पंचायत की विकास के रूप में सूरत बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है । लोगों को यह जानने की उत्सुकता बढ़ी है कि 2021 के ग्राम पंचायत के चुनाव में कौन से उम्मीदवार ने सबसे अधिक मत प्रतिशत से चुनाव को जीतकर जनता के बीच में जगह बनाई है ।
इसी क्रम में डुमरियागंज में 115 ग्राम पंचायत चुनाव में जो तस्वीर सामने आई है उसके मुताबिक बसडिलिया गांव की नौशीन बानो पत्नी ज़हीर फारूकी ने अपने ग्राम पंचायत में पड़े कुल वैध मतों में सर्वाधिक 69.88 प्रतिशत वोट पाकर टॉप विजेताओं में प्रतिशत के मामले में टॉप पोजीशन हासिल किया । जबकि दूसरे नंबर पर सर्वाधिक मत प्रतिशत पाने वालों में बनकटी गांव के रामसुमेर रहे । जिनको 67.05 प्रतिशत वोट उनके गांव वालों ने दिया ।
वहीं जमौती गांव के जलील अहमद ने पहले ही प्रयास में चुनाव लड़कर 62.66% मत पाकर तीसरे स्थान पर काबिज रहे ।
चौथे नंबर पर जमुनी ग्राम पंचायत की रेखा पाठक को 61.9 मत पाकर चौथे स्थान पर रहीं । वहीं डुमरियागंज से सर्वाधिक मतों से जीतने का रिकॉर्ड बनाने वाले हल्लौर के ताकीब रिजवी वोट प्रतिशत पाने के मामले में पांचवें स्थान पर रहे , उन्हे 60.52% वोट मिला है ।