उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीसिद्धार्थनगर
Prabhav India | बस्ती मंडल में 26 से 28 मई तक भारी बारिश की संभावना : मौसम विभाग
May 25, 2021 2:57 pm
जीएच कादिर/प्रभाव इंडिया के लिए
यूपी के बस्ती मण्डल के तीनो जिलो बस्ती,सिद्वार्थनगर तथा संतकबीरनगर मे बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवातीय तूफान यास के असर के चलते 26 मई से 28 मई के बीच तेज आंधी के साथ भारी बारिश की के आसार हैं ।
इसके लिए नागरिको को खुद भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
मौसम विभाग के सूत्रो ने यहां यह जानकारी देते हुए कहा है कि बिहार से सटे यूपी के पूर्वी अंचलों में 26 से 28 मई के बीच धूल भरी आंधी चलने और बारिश होने के आसार हैं।बस्ती मण्डल के तीनो जिलो बस्ती,सिद्वार्थनगर तथा संतकबीरनगर मे जिस क्षेत्र में हवा का दवाब कम होगा, वहां तेज बारिश भी हो सकती है ।
मौसम प्रेक्षक अर्जुन सिंह यादव ने बताया बस्ती मंडल में 26 से 28 तक भारी बारिश की संभावना है ।