डुमरियागंज के इन प्राइवेट चिकत्सकों के यहां लगेगी कोरोना वैक्सीन, पढ़ें कौन हैं यह डॉक्टर | Prabhav India
May 23, 2021 4:54 pm
जीएच कादिर
डुमरियागंज । एसडीएम डुमरियागंज के दिशा निर्देश पर रविवार को डॉ फैज़ान के घर पर कोविड 19 वैक्सीन पर चर्चा हुई । इस दौरान उपस्थित डॉक्टरों ने यह सहमति बनाई की अब उनके सेंटरों पर निःशुल्क वैक्सिनेशन किया जाएगा । डा० अब्दुस्सलाम हाश्मी की अध्यक्षता में उपस्थित डा० सग़ीर, डा० नईम, डा० अय्यूब और डा० मोहम्मद वासिफ़ की मौजूदगी में यह तय पाया गया कि सोमवार से क्रमशः इन सेन्टरों पर वैक्सीन आमजन को वैक्सीन लगवाई जायेगी ।
जिन सेंटरों पर वैक्सीन लगेगी वह इस प्रकार है ।
सोमवार- डा० फैज़ान, फैज़ क्लीनिक डुमरियागंज मोबाइल 9839504139
मंगलवार- डा० अलीमुद्दीन , फ़ाएक़ा क्लीनिक
मोबाइल 6392039469
बुधवार- डा० अय्यूब,
लाइफ हेल्थ केयर सेन्टर
मोतीगंज
मोबाइल 9598991786
बृहस्पतिवार-डा० अब्दुल नईम सिद्दीकी
सिद्दीकी हेल्थ क्लीनिक
भुईगावां
मोबाइल 9721855450
डुमरियागंज के इन प्राइवेट चिकित्सकों ने यह भी बताया कि 45 साल या 45 साल से ऊपर वालों के लिए यह वैक्सीनेशन है अगर किसी भी व्यक्ति को कोई झिझक या भ्रम हो तो पैनल के किसी भी चिकित्सक से संपर्क कर सकते हैं । वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है ।