उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
Prabhav India | गोंडा की शबाना का पीसीएस 2018 में हुआ चयन, कड़ी मेहनत को दिया क्रेडिट
April 12, 2021 3:50 pm
जीएच कादिर
गोंडा । अगर कोई लक्ष्य हासिल करने के लिए ठान लिया जाए तो निश्चित ही सफलता मिल के ही रहती है । ठीक इसी तरह पक्के इरादे की धुनी शबाना खातून ने कर दिखाया है ।
मूल रूप से बलरामपुर की निवासी एवं वर्तमान में गोंडा की रहने वाली शबाना खातून ने लोवर पीसीएस 2018 में चयनित होकर अपने ज़िले का मान बढ़ाने के साथ साथ अपने मां बाप की उम्मीदों पर भी खरी उतरी है ।
प्रभाव इंडिया से विशेष बातचीत में शबाना खातून ने बताया कि उन्हें युवा कल्याण अधिकारी का पद प्राप्त हुआ है । उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य था कि वह अधिकारी बने , और उन्होंने जमकर मेहनत किया, कई बड़ी परीक्षाओं को पास भी किया, लेकिन इंटरव्यू में सफलता नहीं मिल पाई थी, इस बार उन्होने यह सफलता अर्जित की है । शबाना खातून ने आगे बताया कि मेरे मां बाप का सपना था कि में अधिकारी बनूं ।
6 भाईयों की बहन शबाना खातून कहती हैं कि उनके सभी भाई इंजीनियर हैं और वह खुद भी बीटेक हैं , उनके पिता इंटर कॉलेज में प्रवक्ता थे जो अब रिटायर हो चुके हैं । उन्होंने आगे बताया कि इलाहाबाद में रहकर उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की है । अपनी सफलता के लिए माता पिता , शिक्षकों एवं शुभचितकों का आभार व्यक्त किया है ।