उत्तर प्रदेशशिक्षासिद्धार्थनगर
Prabhav India | सिद्धार्थनगर के शिक्षक को लखनऊ में किया गया सम्मानित, बधाइयों का लगा तांता
April 9, 2021 3:22 pm
जीएच कादिर / प्रभाव इंडिया के लिए
सिद्धार्थनगर । लखनऊ में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मिशन प्रेरणा की सफलता को लेकर आयोजित चिंतन शिविर और सम्मान समारोह में एआरपी मुस्तन शेरुल्लाह को सम्मानित किया गया है।
सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ के एआरपी मुस्तन शेरुल्लाह को संगठन के संरक्षक सुरेश चंद्र तिवारी , विधायक लखनऊ कैन्ट, और लखनऊ नगर निगम की महापौर महोदया के कर कमलों दुआरा सम्मान पत्र देकर सम्मानित करने के साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने और कोरोना काल में विशेष महत्वपूर्ण योगदान देने पर प्रदेश एसोसिएशन प्रकोष्ठ समन्वय समिति ( प्रदेश के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों, अनुदेशक व शिक्षा मित्र समन्वय समिति ) का प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चुना गया।
इस दौरान एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश शुक्ल ,महामंत्री बलबीर सिंह, कोषाध्यक्ष अजय पाल सिंह , उपाध्यक्ष दयाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश कान्त पांडेय ,संगठन मंत्री रविकांत , अम्बिका पांडेय, राकेश कुमार मिश्र , श्रीमती नूतन वर्मा, प्रमोद चौधरी समेत प्रदेश के विभिन्न जनपदों से शामिल पदाधिकारी व एआरपी गण की मौजूदगी रही।