उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसमाजसिद्धार्थनगर
Prabhav India । डुमरियागंज के मूडाडीहा में 100 बीघा फसल जलकर राख,किसानों के घर छाई मायूसी
April 5, 2021 3:36 pm
जीएच कादिर
डुमरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम मूडा़डीहा में सोमवार को सांय लगभग 4 बजे अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। आग लगी कि इस घटना में क्षेत्र के लगभग दो दर्जन किसानों की 100 बीघा फसल जलकर राख में तबदील हो गई। ग्रामीणों की घंटों मशक्कत व मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने और क्षति होने से पहले आग पर काबू पा लिया।
मौके पर पहुंचे डुमरियागंज थाना के इंस्पेक्टर केडी सिंह ने बताया कि आग अज्ञात कारणों से लगी है। जिसको ग्रामीण व दमकल की गाड़ी द्वारा आग पर काबू कर और अधिक नुकसान होने से पहले बचा लिया गया। वही हल्का हल्का लेखपाल रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि आग लगी कि इस घटना में रामनरेश का 6 बीघा, रामदास 3,तीरथ 1, मोतीलाल 1, हनीफ 9 , मजीद 4, सलाहुद्दीन 4, मोहम्मद अली 4 रामकृपाल का 4 बीघा, रहमतुल्लाह आदि लोगों की कुल 100 बीघा फसल जली है। जिसकी रिपोर्ट बनाकर तहसीलदार डुमरियागंज को भेजा गया है ताकि मुआवजे की राशि उक्त किसानों को मिल सके।