उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसमाजसिद्धार्थनगर
Prabhav India | 33 करोड़ की लागत से बनेगी डुमरियागंज-रूधौली सड़क, विधायक RP Singh ने किया भूमि पूजन
March 24, 2021 4:26 pm
15 किमी सड़क 33 करोड़ की लागत से बनेगी
जीएच कादिर / प्रभाव इंडिया
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर ।क्षेत्र के सोनहटी से डुमरियागंज रुधौली मार्ग के निर्माण से पूर्व भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जनता ने मुझे विधायक बनाया, तभी से हमारा यही प्रयास रहा कि विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने वाले मुख्य मार्गों की सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य कराया जाए। क्योंकि अच्छी सड़के निर्माण होने से लोग मूलभूत सुविधाओं से जुड़ जाएंगे । जब ग्रामीणों को अच्छी सड़क नहीं मिलती तो उनका संपर्क बड़े बाजार से नहीं हो पाता है । स्थानीय लोगों कि वर्षों की मांग आज पूरी हुई और जल्द ही सड़क निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद दर्जनों गांव सहित एक जिला से दूसरे जिला का आवागमन करना बहुत आसान हो जाएगा। कार्यक्रम में राजेश कुमार,आर के शुक्ला,आकाश प्रताप सिंह,लव कुश ओझा,राजू पाल, मधुसूदन अग्रहरि, कसीम रिजवी, अजय पांडेय, रमेश पांडेय,राजन शुक्ला, शैलेंद्र रावत, पंकज पांडेय,बबलू श्रीवास्तव, प्रिंस पांडेय,भूपेंद्र सिंह मक्कू शाही, आदि मौजूद रहे।