उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिविचारशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
शिक्षा के साथ साथ समाज से असमानता मिटाना ही ज्ञानोत्सव है : एसडीएम, डुमरियागंज
March 17, 2021 1:06 pm
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर । बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से आज ज़िले में ज्ञानोत्सव का कार्यक्रम आोजित किया गया । इसी कड़ी में डुमरियागंज बीआरसी में भी यह कार्यक्रम खंड शिक्षाधिकरी एसपी सिंह के नेतृत्व में हुआ l कार्यक्रम में एसडीएम त्रिभुवन ने कहा कि समाज से असमानता मिटाने और ज्ञान फैलाने का काम शिक्षक लोग कर सकते हैं । सभी शिक्षकों को चाहिए कि वह बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के साथ साथ सभी तरह के भेदभाव के खिलाफ काम करें ।
बीआरसी प्रांगण में हुए इस कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र मणि त्रिपाठी, रामदेव अग्रहरि,बीडीओ सुशील कुमार,ईओ शिव कुमार, नसीम अहमद,मिर्ज़ा मेहबूब हसन आदि दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे ।