उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसमाजसिद्धार्थनगर
Prabhav India | पंचायत चुनाव का चढ़ा पारा, प्रमाण पत्र बनवाने में मची होड़
March 10, 2021 1:32 pm
जीएच कादिर
ज्यो ज्यों चुनाव की संभावित तारीख नजदीक आती दिख रही है त्यो त्यों पंचायत चुनाव की सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही है। मैदान में उतरने वाले आवश्यक अभिलेखों को दुरुस्त कराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते नजर आ रहे है। जिला पंचायत प्रधानी और बीडीसी की अनुमानतम तिथि जैसे-जैसे निकट आती जा रही है। वैसे हीं मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ भी विभिन्न अभिलेखों को दुरुस्त कराने के लिए बढ़ती जा रही है। बुधवार को तहसील कैम्पस में नजारा अलग दिखाई पड़ा। दर्जनों की भीड़ तहसील परिसर में नजर आई। एकत्र लोगों से पूछे जाने पर अधिकांश लोगों ने यही बताया कि वे सुदूर अंचलों के दूसरे जनपदों से अपनी पत्नी व अपनी मां का आय-जाति निवास बनवाने के लिए यहां आए हैं। क्योंकि उन्हें प्रधानी चुनाव लडना है ।