ताज़ा खबर

CollageMaker_20210225_214556256_copy_600x450

SP सुप्रीमों अखिलेश यादव के वाराणसी पहुंचने पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत | Prabhav India

CollageMaker_20210225_214556256_copy_600x450

वाराणसी । यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव गुरुवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे. सपा प्रमुख लखनऊ से अपने चार्टर विमान से वाराणसी दोपहर 11.55 पर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव के स्वागत करने के लिए सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई जिन्होनें उनके स्वागत में गर्मजोशी दिखाते हुए नारेबाजी भी की.

मुख्य रुप से मछली शहर सांसद पूर्व तुफानी सरोज, पूर्व जिलाध्यक्ष पीयूष यादव, पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल, सपा जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, पूर्व मंत्री मनोज राय धुपचंडी, जुबेर, ओपी सिंह, पूर्व विधायक महेंद्र पटेल, प्रेम शंकर पांडेय पूर्व सेंट्रलबार अध्यक्ष वाराणसी, आनंद मौर्या, विनोद यादव किसमिस गुरु, नन्हे जायसवाल, शालनी यादव, राजेंद्र बहादुर यादव उपाध्यक्ष महाराष्ट्र, सहित कई सपा कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india