ताज़ा खबर

CollageMaker_20210217_182921400_copy_600x450

Prabhav India । धुरिया समाज ने प्रमाण पत्र निर्गत न होने पर जताई नाराज़गी

CollageMaker_20210217_182921400_copy_600x450

सुनील कुमार की रिपोर्ट

शासनादेश का पालन नहीं तो पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेगा धुरिया समाज

दो दिवसीय बैठक में भरी हुंकार, एकमत होकर बनाई आंदोलन की रणनीति

 

डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । धुरिया/ गोंड आदिवासी समाज की बैठक में जाति प्रमाण पत्र का मुद्दा जोर शोर से छाया रहा ।दो दिन तक चले इस बैठक में लोगों द्वारा तहसील प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन को लेकर हुंकार भरी गई।बैठक के अंत में पंचायत चुनाव से पूर्व जाति प्रमाण पत्र निर्गत न होने की दशा में पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की प्रशासन को चेतावनी दी गई ।रविवार को शुरू हुआ यह बैठक सोमवार पूर्वाह्न तक चला।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को स्थानीय नगर पंचायत सभागार में धुरिया / गोंड जनजाति समाज के लोग उपस्थित हुए। बैठक की शुरुवात आदिवासी महानायक बिरशा मुंडा व गोंडवाना वीरांगना महारानी दुर्गावती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। बैठक में शुरू से ही प्रमाण पत्र का मुद्दा छाया रहा। जिस पर बतौर मुख्य अतिथि बैठक में उपस्थित आदिवासी विकास सेवा संस्थान के सचिव उमाशंकर गोंड द्वारा आंदोलन को ही एक मात्र विकल्प बताते हुए कहा गया कि धुरिया जाति को जाति प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक जारी हो इस बाबत शासन द्वारा कई आदेश जारी किए गए हैं बावजूद तहसील प्रशासन आदेशों को नजरंदाज कर धुरिया जाति को उसको प्रदत्त समस्त संवैधानिक अधिकारों से वंचित कर दें रहा हैं।प्रशासन की यह मनमानी धुरिया समाज कत्तई नहीं बर्दाश्त करेगा और आंदोलन के मार्ग को अपनाएगा। बैठक में उपस्थित सभी लोगों द्वारा एकराय होकर आंदोलन को लेकर रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके उपरांत धुरिया समाज के लोगों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पारंपरिक आदिवासी लोकगीत, गोंडी नृत्य हुरका जारी के साथ प्रस्तुत किया गया। जो देर रात तक चलता रहा। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से राजेंद्र धुरिया प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी जनजाति मोर्चा, शिवशंकर गोंड, जगदम्बा प्रसाद धुरिया,गणेश गोंड, प्रेमप्रकाश गोंड,राधेश्याम गोंड, संतोष कुमार गोंड,बृजेश धुरिया,सतीश धुरिया,रामफेर धुरिया, प्रदीप धुरिया,पंकज गोंड, जवाहर लाल गोंड,रामू गोंड,महेश गोंड, घनश्याम गोंड, सुग्रीव गोंड,रामू धुरिया, अनिल गोंड समेत अन्य लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india