ताज़ा खबर

CollageMaker_20210210_211214226_copy_600x450

Prabhav India | महिला हेल्प डेस्क अपराध नियंत्रण के लिए संजीवनी साबित होगी : पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर

CollageMaker_20210210_211214226_copy_600x450

जीएच कादिर 

सिद्धार्थनगर । क्षेत्रीय महिलाओं को पुलिस थानों में उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए संकोच नहीं करना पड़ेगा। वह अब थाने में महिला पुलिसकर्मियों के समक्ष अपनी बात खुल कर कह सकेंगी। इसके लिए सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक थाने में एक महिला हेल्‍प डेस्‍क बनाए जाने का आदेश दिया है।
बुधवार को यह बात एसपी सिद्धार्थनगर राम अभिलाष त्रिपाठी ने डुमरियागंज कोतवाली में हेल्प डेस्क का उद्घाटन करने के उपरांत मौजूद लोगों से कही। उन्होंने कहा कि महिला डेस्क जहां अपराध नियंत्रण में संजीवनी साबित होगा वही सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम को महिला सुरक्षा की मुहिम का जरूरी हिस्सा है। थानों में बनाई जाने वाली महिला हेल्‍प डेस्‍क पर महिला पुलिसकर्मी की तैनाती होगी। जो शिकायते सुनने के बाद उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के साथ-साथ हर समय महिलाओं की मदद के लिए तत्पर रहेंगी। इस मौके पर सीओ उमेश शर्मा, इंस्पेक्टर केडी सिंह,राजू पाल, अबूबकर मलिक,मिर्जा वहीद बेग, दद्दन राय, सरफराज अहमद खां, मिथिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india