ताज़ा खबर

facebook_1612846902307_6764770213734993850_copy_600x450

Prabhav India | डुमरियागंज सभासद ने समर्थकों के साथ बसपा को छोड़ सपा का दामन थामा, चिंकू यादव ने किया स्वागत

facebook_1612846902307_6764770213734993850_copy_600x450

प्रभाव इंडिया संवाददाता

डुमरियागंज मे बसपा को बड़ा झटका, सभासद समेत कई नेता हुए सपा में शामिल
रामकुमार उर्फ चिंकू यादव ने माला पहना कर किया स्वागत

डुमरियागंज -सिद्धार्थनगर । 2022 चुनाव से पहले डुमरियागंज मे बहुजन समाज पार्टी को तगड़ा झटका लगा है।

कई बड़े नेताओ ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। सोमवार को समाजवादी पार्टी डुमरियागंज विधान सभा के पूर्व सपा प्रत्याशी रामकुमार उर्फ चिंकू यादव ने बसपा पार्टी के कई नेताओं को डुमरियागंज स्थित पार्टी कार्यालय पर माला पहनाकर स्वागत किया। बसपा के दिग्गज नेता व डुमरियागंज से वार्ड नंबर 5 राजेंद्र नगर से सभासद शम्स तबरेज उर्फ सबलू अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अखिलेश यादव की साइकिल पर सवार हो गए। उनके साथ डुमरियागंज के आसिफ खान, जावेद खान ,अशरफ अंसारी, संतोष चौरसिया, रवि कुमार ,फैजान खान उर्फ सिद्धू, मलिक यासिर, शकील अहमद ,जितेंद्र कुमार, फैसल खान, फखरे आलम ,परवेज अहमद, मनीष श्रीवास्तव, हम्माद खान, शादाब खान, अमित शर्मा ,प्रवीण कुमार, कृष्ण कुमार, नवाब अहमद सहित सैकड़ों बसपाइयो ने चिंकू यादव की उपस्थिति में सपा का दामन थामा।

भाजपा सरकार पर साधा निशाना-

डुमरियागंज विधान सभा प्रत्याशी राम कुमार उर्फ चिंकू यादव ने इस दौरान
कहा कि कहा कि सपा की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाए। उन्होने आगे कहा कि आने वाला वक्त बताएगा कि समाजवादी पार्टी कितना मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा कि 2022 में यूपी होने वाले विधानसभा चुनाव मे न सिर्फ समाजवादी पार्टी की सत्ता में वापसी करवाएगा बल्कि देश की दिशा भी तय करेगा। इस अवसर बरिष्ठ सपा नेता अजय यादव, विधानसभा अध्यक्ष तोताराम वर्मा,नगर पंचायत पूर्व प्रत्याशी अतीकउर्रहमान, दिनेन्द्र दत्त उर्फ छोटे यादव, अवधेश सिंह, वजीी, रघुनंदन पांडे, दिवाकर यादव, नेहाल मेहंदी, कैश खान,अजय बर्मा, शमशाद अहमद ,चिक्कू यादव,अब्दुल गनी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india