ताज़ा खबर

IMG-20210207-WA0053_copy_600x450

Prabhav India | इटवा में पहुंची गीता गर्ल मरियम सिद्दीकी , स्थानीय संभ्रांत लोगों से की मुलाक़ात

IMG-20210207-WA0053_copy_600x450

प्रभाव इंडिया 

इटवा – सिद्धार्थनगर । गौतम बुद्ध की सरजमीं पर मुम्बई से आईं गीता गर्ल मरियम सिद्दीकी से मुलाकात हुई । इस मौके पर इटवा पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ,इटवा इंस्पेक्टर वेद प्रकाश श्रीवास्तव , जेकेजे होटल के मालिक अनिल जायसवाल , आरिफ मकसूद के साथ मुलाकात किया , इस मौके पर गीता गर्ल मरियम सिद्दीकी ने अपने द्वारा लिखी गई पुस्तकें भेंट किया।

मालूम हो कि मरियम सिद्दीकी जब कक्षा छह की विद्यार्थी थीं तो उन्होंने इस्कॉन के प्रतियोगिता में भाग लिया था और भगवत गीता पर पहला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया था। उनकी चर्चा पूरे देश और विदेश तक हुई थी। संयोग से वह इटवा क्षेत्र के रामापुर गांव के मेरे पुराने मित्र अमीर भाई के बेटी की शादी में आई हुईं हैं।
2015 में मरियम सिद्दीकी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएमओ कार्यालय बुलाकर सम्मानित किया था। तत्कालीन राष्ट्रपति,अमिताभ बच्चन से लेकर अखिलेश यादव सहित कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री सम्मानित कर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उन्हें सभी धर्मों की पुस्तकें भेंट कर स्वागत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india