ताज़ा खबर

CollageMaker_20210128_213058979_copy_600x450

Prabhav India | सपा प्रवक्ता अमीक जामेई के पिता आज हुए सुपुर्दे खाक, जौनपुर जिले के पैतृक गांव में उमड़ी भारी भीड़

CollageMaker_20210128_213058979_copy_600x450

जीएच कादिर

जौनपुर । सपा प्रवक्ता अमीक जामेई के पिता को आज उनके पैतृक निवास सीधा भदौला गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया गया । इस दौरान अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ इकट्ठा थी ।

गौरतलब है कि बुधवार को सपा प्रवक्ता अमीक जामेई के पिता का दिल्ली में आकस्मिक निधन हो गया था । स्वर्गीय लईक अहमद की उम्र 68 वर्ष थी । उन्हे आज बृहस्पतिवार को जौनपुर जिले के शाहगंज के उनके पैतृक गांव सीधा भदौला में सुपुर्दे खाक कर दिया गया । इस दौरान क्षेत्र के साथ साथ प्रदेश भर से जनाजे में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए । इस दौरान मसूद अहमद, डॉ रफीउल्लाह, डॉक्टर नादिर सलाम, डॉक्टर अफ़रोज़ , राहिब रिज़वी, हसनैन अली आदि सहित कई नामचीन हस्तियां शामिल रहीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india