उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
Dumariyaganj : मौलाना हफीजुल्लाह हुए सुपुर्द ए खाक, अंतिम संस्कार में जुटी भारी भीड़ | Prabhav India
January 22, 2021 11:20 am
डुमरियागंज , सिद्धार्थनगर। प्रसिद्ध मौलाना हफीजुल्लाह के शुक्रवार को सुपुर्दे खाक कर दिया गया । उनके अंतिम संस्कार में सभी समुदायों की भारी भीड़ जमा थी ।
बता दें कि ज़िले की मशहूर हस्तियों में शुमार मौलाना हफीजुल्लाह का बृहस्पतिवार को आकस्मिक निधन हो गया था । उनके निधन की खबरें सुनकर उनके चाहने वालों में शोक व्याप्त हो गया था । आज शुक्रवार को 3:30 बजे के आस आस उनको बैदौला स्थित उनके स्कूल के प्रांगण के बगल में सुपुर्दे खाक कर दिया गया। उनके अंतिम संस्कार में भारी भीड़ इकट्ठा थी, जिसमे बड़ी मे क्षेत्र के विभिन्न समुदायों के लोग शामिल थे । अंतिम संस्कार में भारी भीड़ और यातायात व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए पुलिस व्यवस्था मुस्तैद दिखाई दी ।