ताज़ा खबर

CollageMaker_20210116_183919147_copy_600x450

Prabhav India | समाज को एकजुट करने का माध्यम है सहभोज : RP Singh विधायक , डुमरियागंज

CollageMaker_20210116_183919147_copy_600x450

डुमरियागंज ब्लाक परिसर में आयोजित हुआ हिन्दू समरसता भोज कार्यक्रम
जीएच कादिर

सिद्धार्थनगर – डुमरियागंज ब्लाक परिसर में मकर संक्रान्ति पर्व को लेकर विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा हिन्दू समरसता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द माधव सहित पदाधिकारी,नेता व अन्य लोगों ने भाग लिया।
शनिवार को कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में समरसता की आवश्यकता हर जगह है। इसके लिए सहभोज का आयोजन बहुत ही महत्वपूर्ण है। हिदू समाज ऊच नीच की भावना को खत्म कर एकजुट रहेगा तो राष्ट्रविरोधी शक्तियां भी अपने उद्देश्य में सफल नहीं होंगी। हमारी एकजुटता से ही समाज व देश के विकास को मजबूती प्रदान करेगी। अंत में सभी लोगों ने एक साथ खिचड़ी ग्रहण किया। इस मौके पर नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, लवकुश ओझा, रमेश श्रीवास्तव,मधुसूदन अग्रहरि,राजू पाल,राम प्रकाश गौतम,कसीम रिजवी, चन्द्रभान अग्रहरि, अजय पांडेय, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india