उत्तर प्रदेशबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
Prabhav India | भीषण ठंड से बचाव के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गरीबों में बांटा कम्बल
January 15, 2021 7:11 am
सुनील कुमार की रिपोर्ट
डुमरियागंज । भारतीय एकता फोरम के तत्वाधान में मंदिर चौराहे पर गरीबों में कंबल वितरण किया गया। कंबल वितरण प्रोग्राम में मुख्य अतिथि नेशनल हॉस्पिटल डुमरियागंज के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ0 इरफान साहब ने कहा कि गरीबों की सेवा करना पुनीत कार्य है हमारा हॉस्पिटल प्रबंधन आगे भी ऐसे ही कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता रहेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सिटी वर्सेस गांव के लेखक व पत्रकार जी0एच0 क़ादिर व मनकापुर के प्रसिद्ध साहित्यकार धीरज श्रीवास्तव सहित फोरम के अध्यक्ष डॉ ए0 बी0 मलिक, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव हकीमुल्लाह शाह, कवि रजनीश तपन, बिलाल डॉ0 लुकमान अहमद की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।