उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीराजनीतिशख्सियतशिक्षासिद्धार्थनगर
Prabhav India | यूपी पंचायत चुनाव, सीटों के आरक्षण को लेकर गंवई सियासी दिग्गजों में बेचैनी
January 8, 2021 3:35 pm
जीएच कादिर
यूपी पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोरो पर है, लेकिन सीटों का आरक्षण कैसे होगा , गंवई सियासी दिग्गजों की गुणा भाग में नींद उड़ी हुई है कि उनके गांव की सीट किसके खाते में जाएगी ।
पंचायत विभाग के सूत्रों के अनुसार 10 जनवरी की बैठक में आरक्षण के नए फॉर्मूले पर मुहर लग सकती है, लेकिन विभागीय सूत्रों के अनुसार इस बार ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायतों में नए सिरे से आरक्षण हो सकता हैं। 2015 के पंचायत चुनाव में भी सीटों का आरक्षण नए सिरे से हुआ था। एक बार फिर से नए सिरे से आरक्षण ने सभी दावेदारों के गणित को बिगाड़ दिया हैं। इसी सब के चलते फिलहाल सबकी नजर, पंचायत चुनाव में लागू होने जा रहे आरक्षण पर लगी है। फिलहाल यूपी के गांवों का माहौल धीरे धीरे चुनावी होता जा रहा हैं।